5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में भी जगहों का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू, इन इलाकों के बदले जाएंगे नाम

Delhi News: विधायक अनिल शर्मा ने कहा निगम ने काफी समय पहले मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया था। यह प्रस्ताव काफी समय से विधानसभा में लंबित है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 27, 2025

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा

Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही अब जगहों के नाम बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली में आरके पुरम क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम ‘माधवपुरम’ और नजफगढ़ का नाम 'नाहरगढ़' हो सकता है। गुरुवार को बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि वह दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रयास करेंगे। 

निगम ने पहले नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया था

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि निगम ने काफी समय पहले मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया था। यह प्रस्ताव काफी समय से विधानसभा में लंबित है। अब तक आप पार्टी की सरकार थी, उन्होंने इसे कहीं दबा कर रखा होगा। अब कल मुझे इस मुद्दे पर बोलने का समय मिलेगा, क्योंकि मुझे आदरणीय स्पीकर से समय मिल गया है। मैं इस मुद्दे को उठाऊंगा।

‘नाम बदलने के लिए लोगों की मांग है’

विधायक ने कहा कि लोगों की मांग है कि इस गांव का नाम मोहम्मदपुर की जगह माधवपुरम गांव रखा जाना चाहिए। दिल्ली की यह सरकार बनी है। काम होगा।

नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ करने का बीजेपी विधायक ने रखा प्रस्ताव

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र नजफगढ़ का नाम ‘नाहरगढ़’ करने का दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि मेरा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के ग्रामीण इलाकों से है और इसकी सीमा हरियाणा के तीन इलाकों से लगती है। बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मुगल शासक शाह आलम द्वितीय ने नजफगढ़ पर कब्जा किया तो इस इलाके में बहुत ज्यादा अत्याचार हुआ।

'क्षेत्र के राजाओं ने अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी'

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि 1857 के विद्रोह के दौरान राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ को दिल्ली प्रांत में शामिल कराया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नजफगढ़ के लोगों ने बहुत उत्पीड़न झेला है और यह वहां के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है। इस क्षेत्र के राजाओं ने अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी थी।

यह भी पढ़ें-‘बीजेपी भ्रम फैला रही है’: आतिशी का दावा, दिल्ली चुनाव से पहले स्पीकर को भेजी गई थी CAG रिपोर्ट