8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अभी और बरसेंगे बादल, जानें अगस्त-सितंबर में कैसी होगी बारिश, IMD का आया ताजा अपडेट

IMD Weather Update: आईएमडी महानिदेशक के मुताबिक जून और जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जबकि कुछ राज्यों में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ आई। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 31, 2025

मानसून के दूसरे फेज के लिए IMD ने जारी किया अपडेट (Photo-Patrika)

IMD Weather Update: देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। इसके अलावा जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में होने वाली बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक मानसून के दूसरे फेज (अगस्त और सितंबर) के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होगी।

सामान्य से अधिक होगी बारिश

IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले दो हफ्ते में हल्की बारिश रहेगी, लेकिन सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के आसपास के इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अगस्त में सामान्य बारिश दर्ज की जाने की उम्मीद है।

अगस्त में होगी सामान्य बारिश

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगस्त में देश भर में सामान्य बारिश होगी। अगस्त में देश के अनेक भागों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। जबकि मध्य भारत के कई भागों, प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी भागों, पूर्वोत्तर भारत तथा पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों में सामान्य से कम बारिश होगी।

अगस्त में कैसा रहेगा तापमान

IMD के मुताबिक अगस्त में कई क्षेत्रों में मासिक औसत अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम, पूर्व के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीप के कई भागों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़

IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने जून-जुलाई में हुई बारिश को लेकर भी जानकारी दी है। आईएमडी महानिदेशक के मुताबिक जून और जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जबकि कुछ राज्यों में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ आई।