23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये देश सत्यमेव जयते पर चलता है, सत्ता मेव जयते पर नहीं…’, आदित्य ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा

Aaditya Thackeray: आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता की मांग केवल यही है कि वहां बैलेट पेपर पर मॉकपोल किया जाए। मॉकपोल से कुछ नहीं बदलने वाला नहीं है। लेकिन ये तो पता चलेगा कि सत्य क्या है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Dec 08, 2024

Aaditya Thackeray

Aaditya Thackeray

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महाविकास अघाड़ी के नेता लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच मालशिरस विधानसभा क्षेत्र में मतपत्रों के जरिए दोबारा चुनाव कराने की मांग पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि जनता की मांग केवल यही है कि वहां बैलेट पेपर पर मॉकपोल किया जाए। मॉकपोल से कुछ नहीं बदलने वाला नहीं है। लेकिन ये तो पता चलेगा कि सत्य क्या है। ये देश सत्यमेव जयते पर चलता है, सत्ता मेव जयते पर नहीं।

MVA के विधायकों के शपथ लेने पर यह बोले आदित्य

महाविकास अघाड़ी के विधायकों के शपथ लेने पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल हमने कहा था कि हम शपथ नहीं लेंगे। एक दिन के लिए जो आंदोलन था वो हमने किया लेकिन विधायक बनकर जो हमारे काम हैं उसे भी हम करेंगे हालांकि हमारा आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि ये आंदोलन एक या दो दिन का नहीं है बल्कि ये लंबा चलने वाला आंदोलन है। आज देश की जनता पूछ रही है कि जीत और हार का सत्य क्या है?

‘BJP को हम पर तंज करने का कोई अधिकार नहीं है’

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को आज भी लगता है कि ये सरकार वोटों से नहीं बनी है। सत्ता के लोगों को लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है। हम जनता की भावना बता रहे हैं, बीजेपी को हम पर तंज करने का कोई अधिकार नहीं है। 

MVA विधायकों के शपथ लेने पर बोले छगन भुजबल

महाविकास अघाड़ी के विधायकों के शपथ ग्रहण करने पर NCP नेता छगन भुजबल ने कहा अगर उनको विधानसभा के कामकाज में हिस्सा लेना है तो शपथ लेनी ही होगी, बहिष्कार तो 1 दिन के लिए ही था। कल के बजाय उन्होंने आज शपथ ली। वहीं NCP-SCP नेता रोहित पवार ने कहा कि कल विरोध किया और आज शपथ ली। कल हमारा प्रतीकात्मक विरोध था। अगर हम शपथ नहीं लेते तो लोगों के प्रश्न कैसे उठाते। अगर हम शपथ नहीं लेते तो सत्ता पक्ष जो मन में आता वो करता। उनको नियंत्रित करने के लिए आज हमने शपथ ली।

यह भी पढ़ें-मस्जिदों के सर्वे पर Robert Vadra ने दिया बड़ा बयान, कहा- जब लोग और किसान परेशान है तो मस्जिदों का…