8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC ने 48 घंटे में मारी पलटी, संसदीय दल में यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी हुए शामिल

केंद्र सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के नाम को शामिल किया था। वहीं टीएमसी ने उनका नाम वापल ले लिया और कहा था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 20, 2025

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए अभिषेक बनर्जी (Photo- ANI)

Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी को शामिल किया है। यह बदलाव ममता बनर्जी के निर्देश पर हुआ, जब केंद्र सरकार ने यूसुफ पठान का नाम बिना TMC से परामर्श के चुना था, जिस पर पार्टी ने आपत्ति जताई।

रिजिजू से बात करने के बाद लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह फैसला किरेन रिजिजू से फोन पर बात करने के बाद लिया है। बताया जा रहा है कि किरेन रिजिजू ने मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी को फोन किया था, इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। 

पार्टी ने एक्स पर किया पोस्ट

टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।

यूसुफ पठान के नाम पर जताई थी असहमति

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के नाम को शामिल किया था। वहीं टीएमसी ने उनका नाम वापल ले लिया और कहा था कि यह पार्टी नेतृत्व से परामर्श किए बिना किया गया था।

‘हमसे नहीं ली गई थी सलाह’

सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि इस बारे में हमसे सलाह नहीं ली गई थी। आजकल, वे केवल संसदीय दल को सूचित करते हैं, मुख्य संगठन को नहीं। संसदीय दल नीतिगत निर्णय नहीं ले सकता।

यह भी पढ़ें- ‘वक्फ अल्लाह को दिया गया दान…’, सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ने क्या-क्या दी दलीलें

संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले दल में होंगे शामिल

बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के नौ सदस्यों में से एक होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 21 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाएगा।