
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए अभिषेक बनर्जी (Photo- ANI)
Abhishek Banerjee: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी को शामिल किया है। यह बदलाव ममता बनर्जी के निर्देश पर हुआ, जब केंद्र सरकार ने यूसुफ पठान का नाम बिना TMC से परामर्श के चुना था, जिस पर पार्टी ने आपत्ति जताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह फैसला किरेन रिजिजू से फोन पर बात करने के बाद लिया है। बताया जा रहा है कि किरेन रिजिजू ने मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी को फोन किया था, इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया।
टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीएम ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के नाम को शामिल किया था। वहीं टीएमसी ने उनका नाम वापल ले लिया और कहा था कि यह पार्टी नेतृत्व से परामर्श किए बिना किया गया था।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि इस बारे में हमसे सलाह नहीं ली गई थी। आजकल, वे केवल संसदीय दल को सूचित करते हैं, मुख्य संगठन को नहीं। संसदीय दल नीतिगत निर्णय नहीं ले सकता।
बता दें कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के नौ सदस्यों में से एक होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल 21 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर की यात्रा पर जाएगा।
Published on:
20 May 2025 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
