9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के डेलिगेशन से ममता बनर्जी ने बनाई दूरी, TMC सांसद युसुफ पठान को भी रोका

Operation Sindoor: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करने के लिए गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में भाग नहीं लेगी।

2 min read
Google source verification

पश्चिम बंगाल की मुख्ममंत्री ममता बनर्जी और TMC सांसद युसुफ पठान (Photo- ANI)

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकवाद की पोल खोलने और ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने के लिए मोदी सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेज रहा है। इसके लिए टीम के लीडर्स के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के इस अभियान में शामिल नहीं होगी। मोदी सरकार तृणमूल कांग्रेस सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम इस लिस्ट में शामिल किया था। अब पार्टी ने पठान को इस दौरे पर भेजने से मना कर दिया है।

पाकिस्तान की पोल खोलने में मदद नहीं करेगी ममता

तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया कि यूसुफ पठान या कोई भी सांसद पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले किसी भी बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे।

ममता ने इस वजह से बनाई दूरी

सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी सरकार के अपने नेतृत्व से परामर्श किए बिना खुद ही सांसद चुनने के कदम से सहमत नहीं थी। उसने पहलगाम के बाद वैश्विक पहुंच अभियान का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पठान या तृणमूल का कोई अन्य विधायक इसका हिस्सा नहीं होगा। लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय द्वारा खराब स्वास्थ्य के कारण प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने में असमर्थता जताए जाने के बाद सरकार ने मुर्शिदाबाद के सांसद को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा चुना था। तृणमूल ने कहा कि सरकार ने उनसे परामर्श नहीं किया।

यह भी पढ़ें- जिस दिन उसने बंदूक उठाई…उसी दिन तय हो गई थी उसकी मौत, एनकाउंटर के बाद गांव की आंखों से छलका डर और दर्द: स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट

संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले थे पठान

पठान को जेडी(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए कहा गया था, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जाने वाला है। सलमान खुर्शीद, जॉन ब्रिटास और ब्रिज लाल सहित नौ सदस्यीय टीम 21 मई को जापान के लिए रवाना होने वाली थी।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक