18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो निकाल लेंगे आंखें…’ TMC सांसद के विवादित बयान से मचा हंगामा

ममता बनर्जी के सांसद बापी हलदर ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर बड़ा ही विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की संपत्ति है, अगर इस पर कोई नजर उठाकर देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे।

2 min read
Google source verification

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद बापी हलदर के एक विवादित बयान ने आग में घी का काम किया है। मथुरापुर से सांसद हलदर ने कहा कि “वक्फ की संपत्ति पर अगर किसी ने नजर डाली, तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और हाथ-पैर तोड़ देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना ममता बनर्जी और उनकी जिम्मेदारी है, और किसी को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

TMC सांसद के बयान पर राजनीतिक बवाल

बापी हलदर के इस बयान के बाद राज्यभर में राजनीतिक बवाल मच गया है। विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और असंवैधानिक करार देते हुए टीएमसी पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। वहीं, वक्फ संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को बंगाल के कई जिलों—मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली—में हिंसा भड़क गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। पुलिस पर भी हमले हुए और 15 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं।

रेलवे की संपत्तियों को भारी नुकसान

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की, सुरक्षाबलों पर पथराव किया और रेलवे की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया। हालात बिगड़ते देख मुर्शिदाबाद में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) को भी तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।

पश्चिम बंगाल से भाजपा के लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि हिंदुओं पर कथित बार-बार होने वाले सांप्रदायिक हमलों के कारण पश्चिम बंगाल के चुनिंदा सीमावर्ती जिलों को AFSPA के तहत 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया जाए।

डीजीपी ने हालात की जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। गृह सचिव गोविंद मोहन ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव मदद देने को तैयार है।

शुभेंदु अधिकारी ने किया ये दावा

इधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से करवाने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि यह राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान है, जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को करनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि हिंसा के डर से मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके से करीब 400 लोगों ने पलायन किया है।

मजूमदार ने टीएमसी सरकार को बताया 'जिहादी सेना'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी की “जिहादी सेना” पूरे बंगाल में अराजकता फैला रही है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

यह भी पढ़ें- मुर्शिदाबाद में कब रुकेगी हिंसा? 3 की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल, 150 से ज्यादा अरेस्ट, BSF जवानों की तैनाती

ममता बोली- बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन कानून

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि केंद्र द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस कानून के खिलाफ हैं। यह कानून हमने नहीं बनाया है। कुछ पार्टियां राजनीतिक लाभ उठाने के लिए माहौल बिगाड़ रही हैं। हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।