
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां से आज फ्लैट बिक्री में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में ED ने पूछताछ की। ईडी ने उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि नुसरत पर 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लेने और उन्हें फ्लैट न देने का आरोप है। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी। नुसरत कुछ समय पहले ईडी कार्यालय में पेश हुई थीं। जब वह ईडी कार्यालय में घुसीं तो उनके पास बड़ी संख्या में दस्तावेज थे। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उनसे कई दस्तावेज मांगे हैं।
पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने का आरोप
बता दें कि 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए। जिस वक्त लोगों से ये पैसे लिए गए उस वक्त नुसरत उस कंपनी की निदेशकों में से थी।
कंपनी से रिश्ता न होने का किया दावा
उस दौरान कंपनी की एकमात्र निदेशक नुसरत जहां ही थी। भाजपा नेता शंकुदेव ने इस संबंध में ईडी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ईडी ने नुसरत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि, नुसरत ने दावा है कि वह ऐसी किसी कंपनी से नहीं जुड़ी हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगी।
ममता बनर्जी ने किया नुसरत का बचाव
वहीं, इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नुसरत का बचाव किया हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता शंकुदेब पांडा पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, “उन्होंने कहा था कि ‘कोई भी व्यक्ति कोर्ट जा सकता है और किसी के खिलाफ शिकायत कर सकता है, लेकिन आप मीडिया ट्रायल क्यों कर रहे हैं? कम से कम यह साबित करें कि शिकायत सच है या नहीं।’ वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नुसरत जहां को लोगों को धोखा देने की सजा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Bihar: सेल्फी लेने के चक्कर में 200 फीट नीचे खाई में गिरा युवक, 3 महीने पहले हुई थी शादी
Published on:
12 Sept 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
