Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled: चक्रवात फेंगल का रेलवे पर बुरा असर, कई ट्रेने हुई रद्द तो कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट

दक्षिणी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया है। इसको लेकर एक सूचना जारी की गई है। देखिए पूरी लिस्ट।

2 min read
Google source verification

Indian Railways: चक्रवाती तूफान फेंगल से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में जमकर बारिश हो रही है। दक्षिणी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया है। इसको लेकर एक सूचना जारी की गई है। आइए देखते है कैंसिल हुई ट्रेन की लिस्ट।

यह ट्रेनें हुई कैंसिल

ट्रेन संख्या 20627 चेन्नई एग्मोर - नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 02.12.2024 को 05:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 22671 - चेन्नई एग्मोर - मदुरै वंदे तेजस एक्सप्रेस, जो 02.12.2024 को 06:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या 06025 - चेन्नई एग्मोर - पुडुचेरी मेमू, जो 02.12.2024 को 06:35 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे भी रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या: 22675- चेन्नई एग्मोर - तिरुचिरापल्ली, चोलन एक्सप्रेस जो 02.12.2024 को 07:45 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे भी पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या: 06028- विल्लुपुरम - तांबरम मेमू पैसेंजर, जो 02.12.2024 को 05:20 बजे विल्लुपुरम से रवाना होने वाली थी, इसे भी पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन संख्या: 16116 - पुडुचेरी - चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, जो पुडुचेरी से 05:35 बजे प्रस्थान करने वाली थी, 02.12.2024 को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का बदल दिया रुट

ट्रेन संख्या 16866 - तंजावुर - चेन्नई एग्मोर उझावन एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 21:55 बजे तंजावुर से रवाना हुई, उसे मेलमारुवत्तूर, चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन संख्या 16180 - मन्नारगुडी - चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 22:35 बजे मैंगलोर से रवाना हुई, उसे चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 16176 कराईकल - तांबरम एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 21:20 बजे कराईका से रवाना हुई, को चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 20682 - सेनगोट्टई तांबरम, सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 01.12..2024 को 16:50 बजे सेनगोट्टई से रवाना हुई, उसे चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़े: मुंबई की अदालत ने यूट्यूब के खिलाफ जारी किया नोटिस, Google के सीईओ Sundar Pichai की बढ़ी दिक्कतें