
Train Refund Rules: भारत में रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं। इनके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से हजारों ट्रेने चलाई जाती है। रेलवे में सफर करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। अक्सर कई बार देखा जाता है कि रेलवे को अलग अलग वजहों से चलती ट्रेन को रद्द करना पड़ता है। इनमें बारिश, बर्फबारी, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाएं भी शामिल है।
कई लोगों में मन में सवाल उठता है कि बारिश के कारण कोई ट्रेन रद्द हो जाती है तो उन्हें रिफंड मिलेगा या नही। मिलता है तो इसकी क्या प्रक्रिया होती है। तो आइये जानते है इन सवालों को जवाब।
सफर पास का हो या दूर का अधिकांश लोग ट्रेन में ही यात्रा करना पसंद करते है। ट्रेन का सफर ना केवल सस्ता होता है बल्कि इस दौरान यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है। लेकिन कई बार रेलवे की तरफ से ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है।
बारिश के दिनों में भारतीय रेलवे की तरफ से कई ट्रेनें कैंसिल होती है। क्योंकि भारी बारिश के कारण ट्रैक पानी में डूब जाता, कही ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह जाती इस प्रकार ट्रेनें रद्द होना आम बात है। बारिश की वजह से ट्रेन रद्द हो जाती है तो आपको कुछ नहीं करना होता। ऐसी स्थिति में रेलवे 7 से 10 दिनों के अंदर आपने आप ही आपके टिकट का रिफंड हो जाता है।
यदि रिफंड नहीं मिलता है तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन टिकट के लिए आपको ऑनलाइन टीडीआर यानी Ticket Deposit Receipt फाइल करना होता है। इसके बाद आपको रिफंड मिलेगा। यदि आपने रेलवे के काउंटर से टिकट खरीदा है तो वहां जाकर टीडीआर फाइल करना होता है। इसके कुछ दिनों में आपको रिफंड मिल जाएगा।
Updated on:
07 Sept 2024 11:08 am
Published on:
04 Sept 2024 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
