24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Derailed in Delhi: दिल्ली के प्रगति मैदान के पास पटरी से उतरी ट्रेन, कई यात्री थे सवार

Train Derailed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में यात्री सवार थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Derailed in Delhi

Train Derailed in Delhi

Train Derailed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पलवल से नई दिल्ली जा रही थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। ट्रेन की एक बोगी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई है।


सभी यात्री सुरक्षित, बोगियों को नुकसान

दिल्ली में रविवार सुबह लोकल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह ट्रेन हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली आ रही थी। ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर आ गए। पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन की बोगियों को नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी

तमिलनाडु : ट्रेन में गैस सिलेंडर फटने से 10 की मौत

बीते महीने 26 अगस्त को तमिलनाडु में बड़ा हादसा हो गया था। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में भीषण आग लग गई थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 5.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस दौरान ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर ठहरी हुई थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी थी।