
मोदी पर TRS MLC का हमला कहा, चुनावी राज्य में मोदी जी से पहले पहुंच जाती है ED
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाले में कारोबारी अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में टीआरएस नेता के. कविता का नाम सामने आया है। जिसके बाद तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर भड़क गईं। कविता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि, मोदी सरकार 8 साल पहले आई थी। और इन 8 साल में 9 राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिरा दिया गया। जबकि भाजपा ने अनुचित तरीके से अपनी सरकारें बनाईं। देश का हर बच्चा जानता है कि, चुनावी राज्यों में ईडी पीएम मोदी से पहले पहुंचती है। तेलंगाना में ऐसा हुआ है।
भाजपा चल रही है ओछी चाल
नाराज तेलंगाना विधान परिषद सदस्य के कविता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहाकि, तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। क्योंकि अगले साल चुनाव है। और राज्य में पीएम मोदी से पहले ईडी आ चुकी है। हमने उनका स्वागत किया है और हम उनके साथ सहयोग करेंगे। फिर भी भाजपा ओछी चाल चल रही है।
भाजपा की विफलताओं को करेंगे उजागर
टीआरएस एमएलसी के कविता ने बताया कि, पीएम मोदी हमें सलाखों के पीछे डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और भाजपा की विफलताओं को उजागर करेंगे। तेलंगाना में टीआरएस सरकार सुचारू रूप से चल रही है। हमने राज्य सरकार को गिराने की उनकी साजिश का पर्दाफाश किया है और तेलंगाना के लोगों ने इसे देखा है।
दिल्ली शराब केस में के कविता भी फंसी
भाजपा ने आरोप लगाया कि, दिल्ली शराब केस मामले में टीआरएस एमएलसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता की दिल्ली शराब नीति मामले में अहम भूमिका है।
कौन हैं के. कविता ?
के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। मौजूदा समय में वे 2020 से निजामाबाद, विधान परिषद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। वह तेलंगाना राष्ट्र समिति की सदस्य हैं। इसके साथ ही के. कविता 2014 से 2019 तक निजामाबाद लोकसभा सांसद भी रही हैं।
Updated on:
01 Dec 2022 11:27 am
Published on:
01 Dec 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
