
अरुणाचल प्रदेश में 22 लोगों की मौत (Photo-IANS)
अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले के हयुलियांग इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मजदूरों से भरा एक ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। 13 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है। फिलहाल बचाव कार्य भी जारी है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना मिथुनगना और मैलांग बस्ती के बीच स्थित लैलांग बस्ती में हुई। ये सभी असम से मजदूरी करने आए थे।
पहाड़ी से फिसलकर ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें सवार लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बचाव दल भेज दिया है।
डिप्टी कमिश्नर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क बहुत सकरी थी और कई हिस्सों में ढलान काफी तेज है। ये सभी मजदूर इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद करना शुरू किया। बाद में पुलिस और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा 8 दिसंबर की रात को हुआ था। 10 दिसंबर की शाम को तब सामने आया जब एकमात्र बचा हुआ व्यक्ति किसी तरह चलते-चलते चिपरा GREF कैंप पहुंचा और अधिकारियों को जानकारी दी। बचे हुए व्यक्ति के शुरुआती बयान के मुताबिक, वाहन खतरनाक और संकरी पहाड़ी सड़क से फिसल गया।
हादसे को लेकर अधिकारी ने कहा कि सुबह 11:55 बजे, करीब चार घंटे की कड़ी तलाश और पहाड़ से रस्सी के सहारे नीचे उतरने के बाद ट्रक दिखाई दिया। यह ट्रक एक ऐसी खाई में मिला जो घने पेड़ों और झाड़ियों की वजह से न तो हेलीकॉप्टर से दिख रही थी और न ही सड़क से।
अधिकारियों ने ठेकेदार से जुड़े उस सब-कॉन्ट्रैक्टर से पूछताछ शुरू कर दी है जो चगलगाम के जिला परिषद सदस्य से जुड़ा है, ताकि मजदूरों की पहचान और गाड़ी में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि की जा सके।
Updated on:
11 Dec 2025 04:42 pm
Published on:
11 Dec 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
