
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: BJP नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देश का नंबर-1 आतंकी बताया है। इसके बाद राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी है। वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश की एजेंसियों को उनपर नजर रखनी चाहिए। दरअसल, बीजेपी नेता ने अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी पर टिप्पणी की है।
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं। उन्होंने अपना ज्यादा समय देश से बाहर बिताया है। वहां उनके परिवार और दोस्त हैं, इस कारण से उनको देश से ज्यादा प्यार नहीं है। राहुल गांधी बाहर जाकर हर चीज को उल्टा-पुल्टा बोलते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मुसलमानों को इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन वह काम न आया तो अब सिखों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान पर कांग्रेस (Congress) ने पटलवार किया है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने कहा कि ऐसे लोगों हम सिर्फ दया ही कर सकते हैं। कांग्रेस में उनका राजनीतिक करियर गड़बड़ रहा। वे राहुल गांधी की तारीफ करते थे लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने के बाद ऊलजलूल बयान देते रहते हैं। उनकी बातों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।
Updated on:
16 Sept 2024 12:32 pm
Published on:
15 Sept 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
