Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में एक बार फिर बनेगी Mahayuti की सरकार, इस नेता ने किया दावा

Maharashtra Elections: ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी, ठीक उसी तरह महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। उत्तर भारत और बिहार समाज के लोगों से मैं महायुति के समर्थन में वोट देने की अपील करता हूं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Nov 17, 2024

Maharashtra Elections: जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह (Lalan Singh) ने महाविकास आघाडी (MVA) पर जमकर निशान साधा है। कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी, ठीक उसी तरह महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। उत्तर भारत और बिहार समाज के लोगों से मैं महायुति के समर्थन में वोट देने की अपील करता हूं।

‘MVA की महाराष्ट्र में हार होगी’

ललन सिंह ने कहा कि बिहार समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ और पीएम मोदी (Narendra Modi) के साथ खड़ा रहा है। इस बार एक बार फिर से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भाजपा के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें प्रचंड जीत दिलाएंगे। महाविकास आघाडी की महाराष्ट्र में करारी हार होगी। यहां महायुति‍ की सरकार बनेगी। कांदिवली पूर्व विधानसभा के महायुति उम्मीदवार अतुल भास्कर बड़े अंतर से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे।

‘डबल इंजन की सरकार विकास का काम कर रही है’

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोग यह जानते हैं कि इस देश को विकास की तरफ, इस देश को विकसित भारत बनाने की तरफ, इस देश को आत्मनिर्भर भारत की तरफ ले जाने वाला अगर कोई व्यक्ति इस देश में है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है। हरियाणा के चुनावी नतीजों ने यह साबित कर दिया कि आज की तारीख में पूरे देश में अगर किसी का डंका बज रहा है, तो वो नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लगातार विकास का काम कर रही है।

एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Elections: सेना बनाम सेना, पवार बनाम पवार, असमंजस में मतदाता, जानें क्या है प्रमुख मुद्दे