
Ganesh Chaturthi: देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के हर्षोल्लास के बीच गुजरात के जामनगर शहर में एक अनोखी लड्डू खाने की प्रत्योगिता आयोजित हुई। वहीं 16 सालों से लोग लड्डू खाने की प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे हैं। बता दें कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का जामनगर के ब्रह्मा सोशल ग्रुप द्वारा आयोजन किया गया। आयोजकों की माने तो इस प्रतियोगिता में 49 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 33 पुरुष, 6 महिला और 10 बच्चे शामिल थे। इस प्रतियोगिता के लिए लड्डू तैयार किए जाते हैं वो 100 ग्राम के होते हैं, जो शुद्ध घी और दूध से बने होते हैं।
इस प्रतियोगिता में जामकंडोराना, जामजोधपुर और जामनगर के लोगों ने भाग लिया है। वहीं पिछले साल नवीन दवे ने 13 लड्डू खाकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी और इस साल फिर रावजी मकवाना ने 12 लड्डू खाकर प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता में बच्चों में आयुष ठाकुर विजेता रहे जिन्होंने 5 लड्डू खाए। महिला वर्ग में पद्मनीबेन गजेरा ने जीत हासिल की है, इन्होंने 9 लड्डू खाए है।
दरअसल, पूरे महाराष्ट्र और उसके बाहर गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं। भक्तगण अपने घरों में गणेश प्रतिमाएं ला रहे है और प्रसाद भी तैयार कर रहे है। साथ ही पंडालों में जाकर उत्सव के माहौल में योगदान दे रहे हैं।
Updated on:
07 Sept 2024 09:55 pm
Published on:
07 Sept 2024 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
