
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर में खुशियों का माहौल है। उनकी इकलौती बेटी हर्षिता केजरीवाल ने अपने कॉलेज फ्रेंड और आईआईटी दिल्ली के बैचमेट संभव जैन के साथ 18 अप्रैल को दिल्ली के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में सात फेरे लिए। यह शादी बेहद सादगी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी मेहमान शामिल हुए।
हर्षिता, जो स्वयं आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं, एक स्वतंत्र और महत्वाकांक्षी युवा हैं। उन्होंने गुड़गांव की एक कंपनी में कुछ समय तक नौकरी की और अब अपने पति संभव जैन के साथ मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की है। उनकी प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में गहरी समझ और सामंजस्य उनकी जोड़ी को और खास बनाता है।
संभव जैन भी आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी और हर्षिता की जोड़ी न केवल निजी जीवन में, बल्कि प्रोफेशनल क्षेत्र में भी एक-दूसरे का मजबूत सहारा है। दोनों का साझा स्टार्टअप उनकी उद्यमशीलता और नवाचार के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
शादी से एक दिन पहले, 17 अप्रैल को मेहंदी और अन्य रस्में आयोजित की गईं, जिनमें परिवार और करीबी दोस्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। केजरीवाल का यह उत्साहपूर्ण अंदाज और उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।
शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले रिसेप्शन में कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में केजरीवाल परिवार की खुशी और एकजुटता साफ झलक रही है। अरविंद केजरीवाल, सुनीता, बेटा पुलकित, दामाद संभव जैन और उनका परिवार पारंपरिक परिधानों में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए बेहद खूबसूरत नजर आए। इन तस्वीरों और वीडियो ने केजरीवाल परिवार की सादगी और अपनत्व को एक बार फिर लोगों के सामने ला दिया।
हर्षिता और संभव की नई शुरुआत के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं, और यह शादी न केवल दो परिवारों, बल्कि दो दोस्तों और प्रोफेशनल पार्टनर्स के मिलन का प्रतीक बन गई है।
Updated on:
19 Apr 2025 08:19 am
Published on:
19 Apr 2025 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
