
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स में कराया भर्ती
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। पीएम मोदी ने एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अभी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। वहीं डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर भी नजर रख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे एम्स ले जाया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक खास टीम भी बनाई गई है।
बता दें कि इससे पहले भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। साल 2021 में उन्हें मलेरिया हुआ था। इसी के चलते एम्स के प्राइवेट वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया था।
जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। जगदीप धनखड़ ने अपना राजनीति में सफर साल 1989 में शुरू किया था। उन्होंने जनता दल के टिकट पर झुंझुनू से चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने 1990 में संसदीय कार्य राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली। 1993 में राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीता। जगदीप धनखड़ अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। वे अपनी बेबाक छवी के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं।
बता दें कि जगदीप धखनड़ को 1987 में हाई कोर्ट के बार के अध्यक्ष चुना गया था। दरअसल, पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद उस समय की सत्तारुढ़ टीएमसी के साथ उनका टकराव हमेशा चर्चाओं का विषय बना रहता था।
Updated on:
11 Mar 2025 07:50 am
Published on:
09 Mar 2025 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
