
आज भागदौड़ भरी जिंदगी और समय की जरूरत के लिए हम सभी लोग ऑनलाइन खरीदारी की तरफ लगातार बढ़ रहे है। बस अपना फोन उठाओ और ऑर्डर प्लेस कर दो। थोडी देर खना में आपके दरवाजे पर होगा। ऑनलाइन से हमारी जिंदगी जितनी सरल और आसान बनी है, उतनी ही परेशानिया बढी है। देश में साइबर ठगी के मामलों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। लोगों की खून-पसीने की कमाई को ऑनलाइन ठग बड़ी आसानी से लूट लेते है। आए दिन लोगों के साथ ऐसे हादसे होते रहते हैं। साइबर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए भारत सरकार ने एक नंबर जारी किए है। अगर किसी के साथ ऑनलाइन ठगी होती है तो वह पीड़ित तुरंत इस नंबर पर फोन कर अपना पूरा पैसा वापस ले सकता है।
तुरंत इस नंबर पर करे कॉल
यदि किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत पीड़ित को 1930 नंबर डायल करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखे कि जिस नंबर से कॉल कर रहे है वह आपके UPI ID या बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए। यह नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है। इस नंबर पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारियां मांगी जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- फ्रॉड की पूरी जानकारी देनी है।
- घटना का सही समय बताना है।
- आपके बैंक का नाम-पता और जिस बैंक या ई-वॉलेट (PhonePe, Google Pay, PatTM Etc) में पैसा ट्रांसफर हुआ है।
- इसके बाद कार्रवाई होगी और जल्द आपका पैसा मिल जाएगा।
24 घंटों लौट आएगा पूरा पैसा
शिकायत दर्ज करवाने के बाद इसकी जांच शुरू होती है। बैंक खाते या फिर यूपीआई आईडी की ट्रैंकिंग शुरू हो जाती है। जिस खाते में पैसे गए है उसको बैंक कर्मी या फिर नोडल अधिकारी खंगालते है। इसके बाद आरोपी के बैंक खाते के ट्रांजेक्शन को फ्रीज कर दिया जाता है, जिससे वह पैसे नहीं निकाल सकता। जांच कार्रवाई पूरी होने के बाद 24 घंटों के भीतर पूरा पैसा आपके अकाउंट में लौट आएगा।
Published on:
20 Jan 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
