
Waqf Bill: लोकसभा में बुधवार को विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा हो रही है। इसमें सदन में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन में सुधार, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रबंधन शुरू करना, जटिलताओं को दूर करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। अधिकांश विपक्ष दल इसका जमकर विरोध कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है वह भगवान राम जी के वंशज है, उनको अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।
संसद परिसर में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों की भूमिका पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी वक्फ इसलिए की जाती है ताकि इसकी कमाई अनाथों और गरीबों, निर्धन लोगों या बेसहारा लोगों के काम आ सकें। कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि यूपी में 78 फीसदी वक्फ की संपत्ति विवादास्पद कर घोषित कर दी। अब कोई भी आकर मालिकाना हक का दावा कर सकता है।
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने कहा है कि यदि आज TDP, JDU ने इस मुद्दे पर मुस्लिमों का साथ नहीं दिया तो मुसलमान उनको कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि मुसलमानों को कुछ नहीं होगा। उन्होंने एक प्रावधान किया है कि कोई भी संपत्ति जो सरकारी संपत्ति है, जिसमें सरकार की हिस्सेदारी है, विवादित है, वह संपत्ति तब तक वक्फ नहीं मानी जाएगी। जब तक कि उसकी जांच किसी नामित अधिकारी द्वारा न की जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि वक्फ में 22 सदस्य होंगे। 12 से अधिक गैर मुस्लिमों को नियुक्ति होती है तो उनको क्या पता वक्फ क्या है। उन्होंने कहा कि मुझे राम मंदिर ट्रस्ट में करवा दीजिए। सांसद ने खुद को राम जी का वशंज बताया है। उन्होंने यह भी कहा है वह इसको साबित भी कर देंगे।
Updated on:
02 Apr 2025 07:13 pm
Published on:
02 Apr 2025 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
