7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं’, Priyanka Gandhi Vadra ने वायनाड की जनता को लिखा थैक्यू पोस्ट

Wayanad Lok Sabha By-Polls: वायनाड लोकसभा उपचुनाव से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) वर्तमान में 4 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर वायनाड की जनता को थैंक्यू बोला है।

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi Vadra Wayanad Lok Sabha Re election updates

Priyanka Gandhi Vadra Wayanad Lok Sabha Re election updates

Wayanad Lok Sabha By-Polls: वायनाड लोकसभा उपचुनाव से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) वर्तमान में 4 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर वायनाड की जनता को थैंक्यू बोला है। प्रियंका गांधी ने पोस्ट में लिखा, 'वायनाड की मेरी प्यारी बहनों और भाइयों, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं। मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं।'


'मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद'

मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी अधिक आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद। UDF में मेरे सहकर्मी, पूरे केरल के नेता, कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और मेरे कार्यालय के सहकर्मी जिन्होंने इस अभियान में अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, मेरी प्रतिदिन 12 घंटे की कार यात्रा (कोई भोजन नहीं, कोई आराम नहीं) को सहन करने के लिए, और उन आदर्शों के लिए सच्चे सैनिकों की तरह लड़ने के लिए जिनमें हम सभी विश्वास करते हैं। मेरी माँ, रॉबर्ट और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है उसके लिए कोई भी आभार पर्याप्त नहीं है। और मेरे भाई, राहुल, आप उन सभी में सबसे बहादुर हैं… मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद!

ये भी पढ़ें: क्या Rahul Gandhi का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी Priyanka? राहुल को मिले थे 6 लाख से ज्यादा वोट, जानें वायनाड सीट का हाल