28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wayanad Landslides: मृतकों की संख्या 387 पहुंची, 180 लोग अभी लापता, सातवें दिन भी तलाशी जारी

Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में आई भीषण आपदा ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है, जिसमें अब तक मृतकों की संख्या 387 तक पहुंच गई है। वहीं, 180 लोग अभी भी लापता हैं।

2 min read
Google source verification

Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में आई भीषण आपदा ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है, जिसमें अब तक मृतकों की संख्या 387 तक पहुंच गई है। वहीं, 180 लोग अभी भी लापता हैं। यह घटना बहुत ही दुखद और विनाशकारी है और राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। यह बचाव कार्य का सातवां दिन है और राहतकर्मी लगातार लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। यह स्थिति प्राकृतिक आपदाओं की भयावहता को दर्शाती है और यह भी कि किस प्रकार इस तरह की घटनाओं में इंसानी जीवन को भारी नुकसान होता है। बचाव कार्य के दौरान, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान मिलकर काम कर रहे हैं। इस आपदा के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं, और क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। राहत सामग्री, आश्रय, और चिकित्सा सहायता के रूप में सरकार और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है।

लगातार मिल रहे है शव

तीनों रक्षा बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों से युक्त 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम ने सोमवार सुबह चार सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला, वेलारीमाला, मुंडकायिल और पुंचिरिमदोम में तलाशी शुरू की। कई अज्ञात शवों के साथ, चिंतित रिश्तेदार और मित्र अस्पतालों में भीड़ लगा रहे हैं, जहां शवों को लाया और रखा गया है।

100 राहत शिविर, 95000 लोगों को किया स्थानांतरित

स्थिति को और अधिक गंभीर और परेशान करने वाली बात यह है कि मलबे से बड़ी संख्या में क्षत-विक्षत शरीर के अंग भी बरामद किए गए हैं और अधिकारी उनका डीएनए परीक्षण कर रहे हैं। यहां करीब 100 राहत शिविर हैं, जिनमें करीब 9,500 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

कई अस्पतालों में लोग भर्ती

जिले के विभिन्न अस्पतालों में 81 लोग भर्ती हैं। चार राज्य मंत्रियों की एक कैबिनेट उप-समिति बचाव और राहत कार्यों की देखरेख कर रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा किए गए आह्वान पर भारी प्रतिक्रिया मिली है और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- New FASTag Rules: बदल गए फास्टैग के ये नियम, अनदेखी करने पर गाड़ी हो जाएगी ब्लैकलिस्ट

यह भी पढ़ें- EPFO New Rules: EPFO ने बदल दिए हैं ये नियम, अब PF खाताधारकों करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें- पिलिकुल जंतुआलय में नया प्रयोग, किंग कोबरा सांपों में लगा रहे माइक्रो चिप

Story Loader