1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: दिल्ली-NCR सहित इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से दो राज्यों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
छह राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

छह राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Weather Alert: आमतौर पर मई-जून के महीने में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है। इस दौरान लू की वजह से लोगों को बुरा हाल हो जाता है। इन दिनों देश में देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली सहित 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इनमें से दो राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। IMD ने उत्‍तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन तक उत्‍तर-पश्चिमी भारत में मौसम सुहाना बना रहेगा। यहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है।


60 किमी रफ्तार से चलेगी हवाएं

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों और केरल में भारी बारिश होने के आसार है। इन दिनों बिहार और पश्चिम बंगाल में गर्मी अपने चरम पर है। संभावना जताई जा रही है कि अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही हालत बने हुए है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्‍तर-पश्चिमी भारत में एक जून तक बारिश का मौसम बना रहेगा। कुछ जगहों पर आंधी तूफान तो कुछ स्‍थानों पर बारिश आने की संभावना है। 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी।


हिमाचल में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। उत्‍तराखंड़ में भी अगले दो दिनों तक कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। बताया गया कि हिमाचल, उत्‍तराखंड और कश्‍मीर के कुछ हिस्‍सों में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ-साथ तेज बारिश होगी।

यह भी पढ़ें- Weather Alert : दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश, खराब मौसम के कारण 10 उड़ानें डायवर्ट

दक्षिण भारत के इन राज्यों में होगी बारिश

दक्षिण भारत में भी बारिश होने के आसार है। तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसी तरह कर्नाटक के कुछ आंतरिक क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। केरल में एक से पांच जून तक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।