Video : Weather Updates : दिल्ली एनसीआर में मौसम बदला, दो दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट
मौसम विभाग का अलर्ट है कि, 31 मार्च और एक अप्रैल को तेज हवा संग झमाझम बारिश होगी। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि व 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज शाम होते होते बदल गया। गुरुवार दोपहर के बाद अचानक बादल छाए। और शाम होते होत कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जता दी थी।