22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: पहाड़ के बाद अब जमीन पर जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए अपने शहर का हाल

Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट अगले दो दिनों यानी शुक्रवार और शनिवार के लिए जारी किया गया है।    

2 min read
Google source verification
 Weather Update After the mountain it will rain heavily on the ground

पिछले करीब एक हफ्ते से पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पहाड़ गिरने और भूस्खलन के कारण लोगों को काफी ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ है। गुरुवार को कुल्लू में एक साथ आठ इमारतें भरभरा कर लहरों में समा गई। अब तक राज्य में 10 हजार करोड़ की संपति का नुकसान हो चुका है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में जल तांडव दिखाने के बाद बादल अब जमीन की तरफ आ रहे है। IMD ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम।

हिमाचल में रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट अगले दो दिनों यानी शुक्रवार और शनिवार के लिए जारी किया गया है। अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार रात से राज्य में तीसरे दौर की भारी बारिश शुरू हुई, जिससे शिमला शहर को भारी नुकसान हुआ।

दिल्ली के लोगों को भारी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों के बीच दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही तो देखने को मिल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। लेकिन, अच्छी मानसूनी बारिश का अभाव रहेगा। इसके चलते तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। यहां तक कि 30 अगस्त तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री भी पहुंच सकता है। दिल्ली के लोगों को भारी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

MP में झूमकर बरसेंगे बादल

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद पिछले कई दिनों का सूखा खत्म होगा। मौसम विभाग ने 2 दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट किया है। मौसम विभाग की मानें तो ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे। तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शहडोल जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों के साथ-साथ सीहोर और भोपाल के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. इसके अलावा अनुपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड और श्योपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी

छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य की राजधानी रायपुर में गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर संभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश में भारी वर्षा दर्ज की गई है. गुरुवार को दुर्ग जिला के कुमारी, भिलाई, दुर्ग और रायपुर जिले के अलावा कुरूद आरंग महासमुंद के आसपास शाम से देर रात तक बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जारी रहेगा आसमानी आफत, महीने भर में गई 120 लोगों की जान, IMD का 'रेड अलर्ट'