नई दिल्लीPublished: May 27, 2023 02:33:54 pm
Prabhanshu Ranjan
Weather Update: मई के महीने में भारत के कई राज्यों में बीते दो दिन से आंधी-बारिश जारी है। इससे लोगों को तपती गर्मी से तो राहत मिली है। लेकिन तेज आंधी की वजह से कई राज्यों से जान-माल के नुकसान की खबरें भी सामने आई है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है।
weather update यूं तो मई का महीना तेज गर्मी के जाना जाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से मई में लोगों सा सावन नजारा देखने को मिल रहा है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार सहित देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश हो रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह तेज आंधी आई और भारी बारिश हुई। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) काले बादलों की घनी चादर में लिपट गया। जैसे-जैसे तूफानी मौसम ने जोर पकड़ा, कई क्षेत्रों में बिजली चली गई। खराब मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने दिल्ली आने वाली छह उड़ानों को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया। इधर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।