6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-एनसीआर में चढ़ने लगा पारा, IMD ने बताया महीने के अंत तक कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सप्ताह की शुरुआत में ही तूफानी बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब दिल्ली में एक बार फिर पारा चढ़ रहा है। वहीं आईएमडी ने बताया कि महीने के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा।

2 min read
Google source verification
Weather Update Temperature Up In Delhi NCR IMD Issued Relief From Heat For a Week

Weather Update Temperature Up In Delhi NCR IMD Issued Relief From Heat For a Week

राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। हफ्ते की शुरुआत में जहां बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं अब एक बार फिर तापमान बढ़ रहा है। दरअसल नौतपा शुरू होने के साथ ही मौसम ने करवट ली है। हालांकि बुधवार को मौसम सामान्य रहा और गर्मी के प्रकोप ने ज्यादा परेशान नहीं किया। इस बीच तापमान के बढ़ने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 48 घंटे यानी शनिवार से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है। यानी दिल्ली-एनसीआर में पारा अभी चढ़ेगा। हालांकि महीने के अंत तक लू चलने की कोई संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत दी है। बीते हफ्ते भीषण गर्मी से परेशान लोगों के तूफानी बारिश ने काफी आराम दिया, लेकिन एक बार फिर तापमान चढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी। हालांकि आईएमडी ने साफ किया है कि आने वाले हफ्ते में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना रहेगा, ज्यादा गर्मी परेशान नहीं करेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने के अंत तक भीषण गर्मी या 'लू' चलने की संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल दिखेंगे। बीच-बीच में गर्जन के साथ हल्की बूंदा बांदी भी कुछ इलाकों में हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Monsoon News: सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, केरल में कल आएगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 23.6 रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। ऐसे में हवा कम चलने से कुछ परेशानी जरूर हो सकती है।

वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 44.1 और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है, जबकि यहां भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसी तरह गुरुग्राम की बात करें तो अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दो दिन में दोगुना हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बारिश का आंकड़ा बदल गया है। दिल्ली में मार्च में सामान्य से 100 फीसदी जबकि अप्रैल में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई थी। लेकिन इसी हफ्ते की शुरुआत में दो दिन हुई बारिश ने मई में आंकड़ा सामान्य से दोगुना तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना