नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 07:52:29 am
Shaitan Prajapat
Weather Update Today : विदाई से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक देश के कई जगहों पर बारिश होने के आसार है। बिहार, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।
Weather forecast : इस बार मानसून की समय पर एंट्री हो गई थी, लेकिन विदाई देरी से हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई इलाकों से मानसून की वापसी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक कई जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है। विदाई से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बिहार, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और पूर्वी गुजरात और दक्षिणपूर्व राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।