5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोद लिए बेटे ने संपत्ति में हिस्से के लिए अपने पिता की बेरहमी से कर दी हत्या

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक दत्तक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी क्योंकि उसे संपत्ति पर कब्जा चाहिए था। पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानें इस मामले को विस्तार से ..

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 28, 2022

hawarah_murder.jpg

West Bengal: Adopted son killed his father for money in Howrah

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक हैरान कर देने वाला ममाला सामने आया है। यहाँ एक गोद लिए बेटे ने अपने पिता की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसे घर की जमीन पर शोरूम खोलना था। पिता से इजाजत न मिलने पर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर प्लान बनाया और अपने पिता की हत्या कर दी। इसके लिए उसने एक शख्स को सुपारी तक दी थी। जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की तो जल्द ही हत्यारा बेटा और उसका साथ गिरफ्त में आ गए।

दरअसल, ये घटना हावड़ा के शिवपुर थाना क्षेत्र की है। यहाँ शुक्रवार को एक करोबरी की हत्या उसके दत्तक पुत्र और उसके साथी ने मिलकर कर दी। कारोबारी का नाम शेख तैयब अली (58) था जो शुक्रवार रात अपने घर वापस लौट रहा था तभी उसके दत्तक पुत्र शेख आकाश अफरीदी और उसके मित्र सिकंदर शकह ने पीछे से धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया। घायल तैयब को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की और जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। बाद में इन दोनों को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया।

यह भी पढ़े- झारखंडः एकतरफा प्यार में जलाई गई छात्रा ने रांची में तोड़ा दम, खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई थी आग

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शेख तैयब अली को दो पत्नियों से कोई संतान नहीं थी तो उसने एक बेटे को गोद लिया था। इसके कुछ सालों बाद ही उसे दूसरी शादी से एक बेटा पैदा हुआ जिसके बाद आकाश को संपत्ति में हिस्सेदारी की टेंशन हुई। उसने अपने पिता से काजीपारा इलाके की जमीन पर शोरूम बनाने के लिए कहा, लेकिन तैयब ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आकाश ने तैयब को मारने की योजना बनाई और एक बदमाश को 50 लाख रुपये तक कि सुपारी तक दी।

पुलिस ने बताया कि आकाश को महंगी चीजों का शौक है और वो ऐशों-आराम की जींदगी जीता था। अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने ये घटिया योजना बनाई थी।

यह भी पढ़े- बिहार में फिर दिखा जहरीली शराब का कहर: तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक