5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब गवर्नर की जगह सीएम ममता बनर्जी होंगी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर के पद से हटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

2 min read
Google source verification
पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब गवर्नर की जगह सीएम ममता बनर्जी होंगी सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब गवर्नर की जगह सीएम ममता बनर्जी होंगी सभी सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन और अल्पसंख्यक मामलों के विभाग जैसे विभिन्न विभागों के तहत सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर के पद से हटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इससे राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच तकरार और तेज हो गई है।

अब सीएम ममता बनर्जी राज्य की सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों की चांसलर होगी और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु निजी विश्वविद्यालयों के विजिटर होंगे। बता दें फिलहास राज्यपाल सरकारी विश्विद्यालयों के चांसलर होते हैं और निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर होते हैं। लेकिन विधानसबा में बिल पेश कर ममता बनर्जी सरकार राज्यपाल के अधिकारों में कटौती की कवायद कर रही हैं।

ये निर्णय राज्य विधानसभा में अनुमोदन के लिए लिया जाएगा जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बहुमत में है। सोमवार को सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नबान्न में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हालांकि, अभी इस निर्णय को विधानसभा में पारित करवाना बाकी है। 10 जून को विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में यह विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, FIR दर्ज

गौरतलब है कि 15 जनवरी को ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। धनखड़ ने ट्वीट कर कहा था कि 25 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बिना चांसलर की मंजूरी लिए अवैध रूप से नियुक्त कर दिया गया। कोलकाता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती को बिना किसी चयन के पूरे 4 वर्ष का दूसरा कार्यकाल दे दिया गया है।

बता दें, बंगाल में सीएम ममता और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विवाद नया नहीं है। कई मुद्दों पर दोनों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। ममता राज्यपाल पर सीधे केंद्र के आदेश थोपने का आरोप लगाती हैं। वहीं, राज्यपाल कहते हैं कि वह जो भी कार्य करते हैं वह संविधान के मुताबिक होता है।

यह भी पढ़ें: रांची में गरजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले- 'भ्रष्टाचार के पर्यायवाची हैं हेमंत सोरेन'