20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Blast: पश्चिम बंगाल में अवैध फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत

West Bengal Factory Blast: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में एक बार फिर विस्फोट की घटना सामने आई है। उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal Factory Blast

West Bengal Factory Blast

Blast at Firecracker Factory in West Bengal : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में एक बार फिर विस्फोट की घटना सामने आई है। उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए है। इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।


ब्लास्ट से कई घरों को नुकसान

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना इलाके के दत्तपुकुर में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस घटना में 7 लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका के आवाज बहुत तेज थी। विस्फोट से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मेदिनीपुर में हुए धमाके में 9 की मौत

अपको बता दें कि इससे पहले पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मई में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल हुए थे। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश