Video : बंगाली नव वर्ष पर खुले पश्चिम बंगाल राजभवन के दरवाजे, आम जनता बन सकेगी दुर्लभ चीजों की साक्षी
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में आज बंगाली नव वर्ष पोइला बोइसाख मनाया जा रहा है। बंगाली नव वर्ष पोइला बोइसाख के अवसर पर राजभवन के दरवाजे आम जनता के लिए खोले गए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने एनसीसी वॉक साइकिल वारियर्स और हेरिटेज वॉक को झंडी दिखाई। राजभवन में ‘हेरिटेज वॉक’ को ‘जन राजभवन’ कहा जाएगा। ‘जन राजभवन’ में ‘हेरिटेज वॉक’ में आम लोग 1803 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित हेरिटेज बिल्डिंग की विभिन्न दुर्लभ चीजों के साक्षी बन सकेंगे। फिलहाल, लोगों को राजभवन के अंदर स्विमिंग पूल, झूलता पुल, पुस्तकालय और बगीचों के आसपास जाने की अनुमति होगी।