कोरोनावायरस पर बिहार सीएम नीतीश कुमार क्या बोले, See Video
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहाकि, कोरोना का चक्कर चलता ही रहेगा मगर हम 2020 से ही निरंतर उसमें सक्रिय हैं। बिहार में हम लोग अभी भी जांच करा रहे हैं। देश में जितनी जांच हो रही है उसकी एक चौथाई जांच हम बिहार में शुरू से ही करवा रहे हैं। अब मामले बढ़ने लगे हैं और ज्यादा मामले पटना में बढ़ रहे हैं। मैं तो कहता ही हूं कि सभी को सतर्क रहना चाहिए।