script

Domicile Certificate क्या होता है, ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई, जानिए आसान स्टेप्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2022 11:54:41 pm

Submitted by:

Arsh Verma

डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) का आपके पास होना काफी अहम है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपना डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जानिए क्या हैं स्टेप्स-

What is Domicile certificate and how to apply online

how to apply for Domicile certificate

आज के समय में किसी भी काम को पूरा करने के लिए हर किसी के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents) का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि दस्तावेज ना होने पर आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं। देश में जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एक जरूरी दस्तावेज है। ठीक उसी तरह डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) का भी आपके पास होना काफी अहम है। हर व्यक्ति को प्राइवेट से लेकर सरकारी तक कई काम करने होते हैं, उस दौरान आपको कभी ना कभी इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ ही जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप पहले ही अपने पास सभी चीजों को रख लें।
आप घर बैठे ऑनलाइन अपना डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। दरअसल इस सर्टिफिकेट की जरूरत सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए भी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है की अपने पास अपना डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो।

ऑनलाइन प्रोसेस:
1. अगर आप Domicile Certificate यानी की मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें

घर खरीदारों को बड़ा झटका, साल 2022 में 30% बढ़ेंगे मकान-फ्लैट के दाम, जानिए क्या है वजह

2. अगर आपको अपने राज्य की वेबसाइट ढूंढने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप गूगल पर Domicile Certificate लिखने के बाद अपने राज्य का नाम सर्च करें, आसानी से वेबसाइट मिल जाएगी।

3. अब अपने राज्य की वेबसाइट पर जाने के बाद नए यूजर को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी, जिसमें आपका नाम, फोन नंबर समेत कुछ चीजें शामिल होंगी।

4. यूजर को अकाउंट बनाने के बाद डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate)सर्च करना है, जिसके बाद आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा।

5. अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को भर दें, जिसमें नाम, एड्रेस, आधार सब शामिल है। इसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे। बता दें, इसके लिए आपको 50 से 100 रुपये तक की फीस जमा करनी होगी।

6. फीस और भरी गई सभी जानकारी चेक करने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा। वहीं 10 दिन बाद आप Domicile Certificate को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

इन चीजों को रखें साथ:

1. आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड (दरअसल दोनों में से किसी एक की आईडी देनी होगी)
2. मोबाइल नंबर
3. मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो
4. 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट (एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल)

यह भी पढ़ें

क्या है IREDA, मोदी सरकार क्यों इसमें करने जा रही 1500 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए सब कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो