
सूखी बर्फ
Dry ice: गुरुग्राम के सेक्टर 90 में लाफोरस्टा कैफे में सूखी बर्फ खाने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टी हुई और मुंह में जलन की शिकायत हुई। ये सूखी बर्फ उन्हें माउथ फ्रेशनर के रूप में दी गई थी। लोगों के चीखने-चिल्लाने और पीड़ा में रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में से एक व्यक्ति रेस्तरां के फर्श पर उल्टी कर रहा है, डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद ही पीड़ितों को पता चला कि उन्होंने सूखी बर्फ खाई थी।
सूखी बर्फ के बारे में जानिए आवश्यक बातें:
पीड़ित की ऐसे करें मदद
अगर आपके आसपास किसी ने ड्राई आइस खा लिया है, तो जब तक मेडिकल हेल्प नहीं मिलती, तब तक उन्हें शांत रखने की कोशिश करें। पीड़ित को जलन या फ्रॉस्टबाइट हो रहा है, तो ज्यादा नुकसान रोकने के लिए प्रभावित हिस्सों को हल्के से गर्म करें और उन्हें फर्स्ट एड दें।
Updated on:
06 Mar 2024 09:52 am
Published on:
06 Mar 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
