1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dry ice: क्या है ड्राई आइस, कैफे में माउथ फ्रेशनर की जगह इसे खाने वालों को क्यों हुई खून की उल्टियां

Dry ice: लोगों के चीखने-चिल्लाने और पीड़ा में रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में से एक व्यक्ति रेस्तरां के फर्श पर उल्टी कर रहा है, डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद ही पीड़ितों को पता चला कि उन्होंने सूखी बर्फ खाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Dry Ice

सूखी बर्फ

Dry ice: गुरुग्राम के सेक्टर 90 में लाफोरस्टा कैफे में सूखी बर्फ खाने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टी हुई और मुंह में जलन की शिकायत हुई। ये सूखी बर्फ उन्हें माउथ फ्रेशनर के रूप में दी गई थी। लोगों के चीखने-चिल्लाने और पीड़ा में रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में से एक व्यक्ति रेस्तरां के फर्श पर उल्टी कर रहा है, डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद ही पीड़ितों को पता चला कि उन्होंने सूखी बर्फ खाई थी।

सूखी बर्फ के बारे में जानिए आवश्यक बातें:

पीड़ित की ऐसे करें मदद

अगर आपके आसपास किसी ने ड्राई आइस खा लिया है, तो जब तक मेडिकल हेल्प नहीं मिलती, तब तक उन्हें शांत रखने की कोशिश करें। पीड़ित को जलन या फ्रॉस्टबाइट हो रहा है, तो ज्यादा नुकसान रोकने के लिए प्रभावित हिस्सों को हल्के से गर्म करें और उन्हें फर्स्ट एड दें।

ये भी पढ़ें: Global water cycle change: मनुष्यों ने पृथ्वी के मीठे पानी के चक्र को स्थिर स्थिति से बाहर कर दिया