1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कितने दिन करती है असर, रिसर्च में सामने आया बड़ा खुलासा

भारत में हुई एक रिसर्च के मुताबिक लगभग हर 10 में से 3 लोगों में कोरोना वैक्‍सीन (corona vaccine) का असर मात्र 6 महीने तक ही रहता है। यह रिसर्च हैदराबाद के AIG अस्‍पताल और एशियन हेल्‍थ केयर के साथ मिलकर पूरी की गई है।

2 min read
Google source verification
covid_vaccination.jpg

रायपुर में 1.72 लाख किशोर-किशोरियों को लगेगा टीका, टीकाकरण केंद्रों पर अलग से बनेगा काउंटर

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को हालही में एक साल पूरा हुआ है। इस एक साल में देशभर में तकरीबन 156 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लग चुका है। भारत में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि लगभग 30 फीसदी लोग यानी हर 10 में से 3 लोगों में कोरोना वैक्‍सीन (corona vaccine) का असर मात्र 6 महीने तक रहता है। इसके बाद, इससे बनी इम्‍यूनिटी (Immunity) उनमें कमजोर या खत्‍म हो जाती है। यह तथ्‍य भारत में हुई एक रिसर्च से सामने आया है। यह रिसर्च हैदराबाद के AIG अस्‍पताल और एशियन हेल्‍थ केयर के साथ मिलकर पूरी की गई है। इसमें करीब 1600 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था। इन सभी लोगों को वैक्‍सीन के दोनों डोज लग चुके थे।

AIG अस्‍पताल के चैयरमैन बोले:
AIG (अग्रणी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अस्पताल) अस्‍पताल के चैयरमैन डॉ नागेश्‍वर रेड्डी ने बताया कि भारत में हुई इस रिसर्च का उद्देश्‍य लोगों को वैक्‍सीन के बाद मिली इम्‍यूनिटी के असर को जानना था। इसके साथ ही यह पता लगाना था कि किस आयुवर्ग में बूस्‍टर डोज की ज्‍यादा जरूरत है। उन्‍होंने बताया कि रिसर्च में लोगों की एंटीबॉडी लेवल की जांच की गई। कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का स्‍तर कम से कम 100 एयू प्रति एमएल होना चाहिए। इससे कम होने पर संक्रमित होने का खतरा ज्‍यादा होगा।

यह भी पढ़ें-जनरल मनोज पांडे होंगे नए उप थलसेना प्रमुख, संभालेंगे ले.जनरल सीपी मोहंती की जगह

हाइपर टेशन और डायबिटीज वाले मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर:
डॉ नागेश्‍वर रेड्डी ने बताया कि इम्‍यूनिटी का स्‍तर कम से कम 100 एयू प्रति एमएल होना चाहिए। लेकिन जिनमें इसका स्‍तर 15 तक पहुंच गया हो, उसमें मानना होगा कि इम्‍यूनिटी खत्‍म हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पाया गया है कि हाइपर टेशन और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 40 साल से ऊपर के लोगों की इम्‍यूनिटी कमजोर हो गई है।

करीब 6 प्रतिशत ऐसे भी थे, इनमें इम्‍यूनिटी का स्‍तर न्‍यूनतम स्‍तर पर था। बुजुर्गों की तुलना में युवाओं में लंबे समय तक इम्‍यूनिटी बनी रहती है। गंभीर रोगों से जूझ रहे 40 साल से अधिक आयु वाले मरीजों में यह एंटीबॉडी 6 महीने में कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें-Covid19 से मरने वालों को पारसी तरीके से अंतिम संस्‍कार की अनुमति फिलहाल नहीं