
Government scheme
नई दिल्ली। वाट्सऐप ने भारत में 20.70 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें 95 फीसदी खीते ऑटोमेटेड बल्क मैसेजिंग का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे थे। फेसबुक ने भडकाऊं, अश्लील हरकत व हिंसक संदेश वाले 3.71 करोड़ मैसेज डिलीट किए हैं। वाट्सऐप, फेसबुक ने यह कार्रवाई 420 उपभोक्ताओं की शिकायत पर अघस्त महीने में की है।
कैसी-कैसी हैं शिकायतें
फेसबुक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2.9 करोड़ स्पैम मैसेज, 26 लाख हिंसक मैसेज, 20 लाख मैसेज अश्लील तथा यौन गतिविधि वाले, 2.42 लाख मैसेज दुर्भावना वाले संदेश तथा 35.58 लाख अन्य मैसेज शामिल हैं।
तीन करोड़ खाते भी किए प्रतिबंधित
दुनिया में वाट्सऐप ने 64 दिन के अंदर तीन करोड़ खातों को प्रतिबंधित किया है। 95 फीसदी खाते ऐसे हैं जो वीडियो, टेक्स्ट मैसेज के जरिए दुर्भावना फैला रहे हैं। पूरी दुनिया में वाट्सऐप हर माह औसतन 80 लाख खातों को प्रतिबंधित करता है। इंस्टाग्राम ने नौ अलग-अलग श्रेणियों में 22 लाख कंटेंट पर कार्रवाई की है। फेसबुक के अनुसार एक से 31 अगस्त के बीच 904 शिकायतें मिली थीं।
ऐसे कर सकते हैं अनब्लॉक
यदि आपका वाट्सऐप अकाउंट भी ब्लॉक हो गया है तो आप support (at) whatsapp.com पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर तथा अनब्लॉक करने के अनुरोध के साथ ईमेल भेजें। इसके बाद सपोर्ट अधिकारी ब्लॉक के कारणों की समीक्षा कर अनब्लॉक कर देते हैं। स्पैम के कारण ब्लॉक खाते अनब्लॉक नहीं होते हैं।
Published on:
03 Oct 2021 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
