5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp ने भारत में 20 लाख अकाउंट्स पर लगाई रोक, ये हैं कारण

दुनिया में वाट्सऐप ने 64 दिन के अंदर 3.71 करोड़ मैसेजेज को डिलीट किया है। भारत में भी 20 लाख से अधिक खातों को ब्लॉक किया गया है। 95 फीसदी खाते ऐसे हैं जो वीडियो, टेक्स्ट मैसेज के जरिए दुर्भावना फैला रहे हैं। पूरी दुनिया में वाट्सऐप हर माह औसतन 80 लाख खातों को प्रतिबंधित करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
One call or whatsapp

Government scheme

नई दिल्ली। वाट्सऐप ने भारत में 20.70 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें 95 फीसदी खीते ऑटोमेटेड बल्क मैसेजिंग का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे थे। फेसबुक ने भडकाऊं, अश्लील हरकत व हिंसक संदेश वाले 3.71 करोड़ मैसेज डिलीट किए हैं। वाट्सऐप, फेसबुक ने यह कार्रवाई 420 उपभोक्ताओं की शिकायत पर अघस्त महीने में की है।

कैसी-कैसी हैं शिकायतें
फेसबुक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2.9 करोड़ स्पैम मैसेज, 26 लाख हिंसक मैसेज, 20 लाख मैसेज अश्लील तथा यौन गतिविधि वाले, 2.42 लाख मैसेज दुर्भावना वाले संदेश तथा 35.58 लाख अन्य मैसेज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अब LIC पॉलिसी की जानकारी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे एजेंट के चक्कर, फोन पर मिलेगी हर अपडेट

तीन करोड़ खाते भी किए प्रतिबंधित
दुनिया में वाट्सऐप ने 64 दिन के अंदर तीन करोड़ खातों को प्रतिबंधित किया है। 95 फीसदी खाते ऐसे हैं जो वीडियो, टेक्स्ट मैसेज के जरिए दुर्भावना फैला रहे हैं। पूरी दुनिया में वाट्सऐप हर माह औसतन 80 लाख खातों को प्रतिबंधित करता है। इंस्टाग्राम ने नौ अलग-अलग श्रेणियों में 22 लाख कंटेंट पर कार्रवाई की है। फेसबुक के अनुसार एक से 31 अगस्त के बीच 904 शिकायतें मिली थीं।

यह भी पढ़ें : पोस्ट आफिस में खाता धारकों के लिए बदल गए नियम, अब हर सुविधा के लिए देनी होगी मोटी फीस

ऐसे कर सकते हैं अनब्लॉक
यदि आपका वाट्सऐप अकाउंट भी ब्लॉक हो गया है तो आप support (at) whatsapp.com पर कंट्री कोड के साथ फोन नंबर तथा अनब्लॉक करने के अनुरोध के साथ ईमेल भेजें। इसके बाद सपोर्ट अधिकारी ब्लॉक के कारणों की समीक्षा कर अनब्लॉक कर देते हैं। स्पैम के कारण ब्लॉक खाते अनब्लॉक नहीं होते हैं।