6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E Shram Portal: करोड़ों लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए कौन कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

(E-shram Portal) ई-श्रम पोर्टल पर कोई भी दिहाड़ी मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस कार्ड का लाभ ले सकता है। लेकिन सवाल है कि कौन-कौन ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और क्या किसान भी इसका फायदा उठा सकते हैं। आखिर क्या हैं इसकी खासियत और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन आइए आपको समझते हैं।

2 min read
Google source verification
Who can register in Government’s E Shram Portal scheme

E-Shram Portal

E-shram portal: उत्तर प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल से जुड़ने वाले मजदूरों को योगी सरकार, मार्च तक 500 रुपये महीना देगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ मजदूरों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य तय किया है। योगी सरकार ने गरीब मजदूरों के बैंक अकाउंट में दो महीने के हिसाब से 1000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिए हैं। जिसको देखते हुए ई-श्रम पोर्टल (E-shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या में भरी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आपको बता दें कि इस पोर्टल पर कोई भी दिहाड़ी मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ई-श्रम कार्ड का लाभ ले सकता है। कई लोगो के जहन में ये सावल है कि कौन ई-श्रम पार्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है और कौन नहीं। आइए आपको समझते हैं।

जिस्ट्रेशन करवाने वालो के आंकड़े:
आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 52.76 फीसदी महिलाएं और 47.24 फीसदी पुरुष अबतक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा लोगों ने कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं दूसरा नंबर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वालों का है।

रजिस्ट्रेशन के अन्य फायदे:
आपको बता दें कि ई-श्रम कार्ड के जरिए आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। खासतौर पर इस यूएएन नंबर से कामगारों को एक अलग पहचान मिलेगी और यह ई-श्रम कार्ड (E-Shram card) पूरे देश में मान्य भी होगा। इसके तहत पंजीकरण करने वालों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये तक का बीमा और दुर्घटना में मौत या दिव्यांग होने पर दो लाख और आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें-हरिद्वार हेट स्पीच मामले में पुलिस ने यति नरसिम्हा को किया गिरफ्तार

क्या किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन:
जहां एक ओर मजदूरों के मन में यह सवाल है कि कौन-कौन ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ऐसे में किसानो के मन में भी यही सवाल उठ रहा है। बता दें जिन किसानों के पास खेती करने के लिए जमीन नहीं है और वह किसी दूसरे के खातों में मजदूरी का काम करते हैं ऐसे किसान ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिन किसानों के पास खेती करने के लिए उपयुक्त जमीन है वह किसाल ई-श्रम कार्ड का लाभ लेने के पात्र नहीं हैं।

कौनसे डॉक्टूमेंट है जरूरी:
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देना अनिवार्य है। जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। आपको बता दें eShram पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत ही नामांकित (enrolled) किया जाएगा. सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी दिया हुआ है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पोर्टल से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

1. e-SHRAM पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
2. यहां इस वेबसाइट पर eshram.gov.in पर लॉग इन करें।
3. इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें।
4. यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-जनवरी में आने वाले 15 दिनों में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट