8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पहलगाम हमले से तीन दिन पहले PM मोदी ने अपना दौरा क्यों रद्द किया’, संसद में मल्लिकार्जुन खरगे ने पूछा सवाल

Operation Sindoor Debate: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने इस बात का लिखित रूप में जवाब मांगा था, लेकिन सरकार अहंकार में डूबी हुई है। यह हमारी बातों का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन आपका अहंकार तोड़ने वाले आएंगे। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 29, 2025

मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना (Photo-IANS)

Rajya Sabha Discussion Today: राज्यसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंंदूर पर चर्चा चल रही है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राज्यसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी ने अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था। मैंने पहले भी इसका जवाब मांगा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

खरगे ने पूछे सवाल

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मैं आज भी पूछ रहा हूं कि क्या सरकार को पहले से किसी हमले की हमले की आशंका थी? अगर हां तो आपने वहां पर पर्यटकों को क्यों जाने दिया?

‘सरकार अहंकार में डूबी’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने इस बात का लिखित रूप में जवाब मांगा था, लेकिन सरकार अहंकार में डूबी हुई है। यह हमारी बातों का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन आपका अहंकार तोड़ने वाले आएंगे।

विशेष सत्र बुलाने की थी मांग

राज्यसभा में खरगे ने कहा कि राहुल गांधी और मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया। हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है। वे इसे पढ़ते भी नहीं हैं। यह अच्छा नहीं है। आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है। लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है।

हमने पहले भी निंदा की थी-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि पूरे देश और इस सदन के साथ मैं पहलगाम हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं। हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे।

‘पहलगाम में आतंकी कहां से आए’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार बस पंडित जवाहरलाल नेहरू को गाली देती है। सरकार को यह बताना चाहिए की पहलगाम में आतंकी कहां से आए? पहलगाम में लोगों ने अपनों को खोया है। मोदी सरकार कहती है कि हमने आतंकवाद को खत्म कर दिया फिर यह हमला क्यों हुआ? यह सुरक्षा में चूक है और गृहमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।