29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा को नहीं देंगे एक भी बूंद अतिरिक्त पानी, पंजाब विधानसभा में 6 प्रस्ताव हुए पारित

बरिंदर कुमार गोयल ने बीबीएमबी पर बीजेपी की कठपुतली के रूप में काम करने और असंवैधानिक तरीकों से पंजाब के जल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification

पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें हरियाणा को अतिरिक्त पानी न देने का फैसला प्रमुख है। पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया कि वह अपने हिस्से के पानी की एक बूंद भी हरियाणा को नहीं देगी, हालांकि मानवीय आधार पर 4,000 क्यूसेक पानी की आपूर्ति जारी रहेगी।

जल संसाधन मंत्री ने किया विरोध

जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा हरियाणा को 8,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने के फैसले का विरोध किया, इसे पंजाब के जल अधिकारों पर हमला बताया।

BBMB पर लगाया आरोप

इस दौरान बरिंदर कुमार गोयल ने बीबीएमबी पर बीजेपी की कठपुतली के रूप में काम करने और असंवैधानिक तरीकों से पंजाब के जल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने मानवीय आधार पर हरियाणा को 4,000 क्यूसेक पानी दिया है, लेकिन अपने हिस्से से कोई अतिरिक्त पानी नहीं छोड़ेगा।

प्रस्तावों में ये मांग है शामिल

प्रस्तावों में BBMB के पुनर्गठन, डैम सेफ्टी एक्ट-2021 को रद्द करने और पंजाब की सीमा में बने बांधों पर राज्य का पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। प्रस्ताव में कहा गया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान मान सरकार ने पंजाब के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब ने हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने के प्रयास किए हैं और केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के पानी पर कोई जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हरियाणा के दावों को किया खारिज

उन्होंने हरियाणा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाब से पाकिस्तान को पानी नहीं जा रहा और हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी पहले ही उपयोग कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 54 साल बाद देश में हवाई हमलों से बचाव के लिए होगी मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार ने राज्यों को क्यों दिया निर्देश

पंजाब के पानी की एक-एक बूंद कीमती

वहीं सीएम मान ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब के हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाने का प्रयास किया है। 2021 तक पंजाब के केवल 22% खेतों को नहर का पानी मिलता था, लेकिन अब 60% को कवर किया जा रहा है। यही कारण है कि पंजाब के पानी की एक-एक बूंद कीमती हो गई है।