7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना के एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर का मर्डर, चेंबर में घुसकर मारी 6 गोलियां

Bihar Crime News: बिहार में राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात अपराधी हॉस्पिटल के अंदर घुसकर उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग की।

2 min read
Google source verification
Woman director of Asia Hospital, Patna murdered, six bullets fired inside her chamber

पटना के एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर का मर्डर

Bihar Crime News: बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है। बदमाश दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बिहार की राजधानी पटना से क्राइम की एक और बड़ी घटना सामने आई है।पटना के अगमकुंआ इलाके में गुरुवार शाम एशिया हॉस्पिटल की महिला डायरेक्टर सुरभि राज की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधी अस्पताल के भीतर घुसे और उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्हें छह गोलियां मारी गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने उन्हें पटना एम्स पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलेते ही घटना स्थल पर सिटी एसपी सहित अगमकुआं थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची।

पुलिस ने जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुंआ थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं

फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आपसी रंजिश, व्यवसायिक दुश्मनी और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। इस वारदात से अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: AC Blast: एसी का कंप्रेसर फटने से मकान में जोरदार धमाका, बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

अस्पताल में दहशत, कर्मचारियों में भय का माहौल

अचानक हुई इस वारदात से अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों में खौफ का माहौल है। चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर बेहद सुनियोजित तरीके से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें: IED Attack: नक्सलियों ने CRPF पर किया हमला, एसआई शहीद और एक जवान घायल