7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से नोएडा के इस जगह की दूरी है 16 किलोमीटर, अब पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 5 मिनट!

पहले यात्रियों को 16 किलोमीटर ज्यादा दूरी करनी पड़ती थी। इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे की दूरी घटकर पांच मिनट की हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
You will reach Greater Noida from Delhi in 5 minutes, the distance will be reduced by 16 KM

दिल्ली से नोएडा पहुंचने में लगेंगे 5 मिनट!

Approach Road: ​देश की राजधानी दिल्ली से नोएडा का सफर करना अब पहले से ज्यादा आसान और सरल होने वाला है। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी तय करने में अब पांच मिनट का समय लगेगा। एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें एक अप्रोच रोड विकसित हो रही है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 147 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे 16 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट अगले पांच महीने में पूरा होने वाला है। आइए जानते है इस नए रूट के बारे में।

अगस्त में तैयार हो जाएग ये प्रोजेक्ट

आपको बात दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक नई कनेक्टिविटी परियोजना विकसित हो रही है। इसके तहत हरनंदी पुल के लिए अप्रोच रोड तैयार की जा रही है। अप्रोच रोड हरनंदी पुल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की 45 मीटर सर्विस रोड तक 623 मीटर तक एक्सटेंड होगी। इसका कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसका निर्माण कार्य 8 फरवरी को शुरू हुआ था। ऐसी संभावना है कि यह प्रोजेक्ट अगस्त के अंत तक पूरा हो जाएगा।

प्रोजेक्ट की लागत आएगी 147 करोड़

पहले यात्रियों को 16 किलोमीटर ज्यादा दूरी करनी पड़ती थी। इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से एक्सप्रेसवे की दूरी घटकर पांच मिनट की हो जाएगी। एलजी चौक से एक्सप्रेसवे तक लिंक रोड 2,090 मीटर लंबी है और इसकी चौड़ाई 60 मीटर है। इस प्रोजेक्ट को तैयार होने में करीब 147 करोड़ की लागत आएगी।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, ATM से पैसे निकालने वालों को लगेगा झटका

16 KM की दूरी होगी कम

वर्तमान में लोगों को एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली और नोएडा से परी चौक, एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा 1, गामा 2, बीटा 1, बीटा 2, इंडस्ट्रियल एरिया, इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन और गाजियाबाद जैसे इलाकों में जाने वाले लोगों 16 किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती थी। यह नया प्रोटेक्ट तैयार होने के बाद लोगों को इस रूट यात्रा करना बहुत आसान हो जाएगा और उनका समय भी बचेगा।

यह भी पढ़ें: Good News: गर्मी आते ही इस राज्य सरकार की ओर से बड़ी राहत, अब इतनी सस्ती होगी बिजली

जानिए कितनी मीटर चौड़ी होगी अप्रोच रोड

सेतु निगम की ओर से हरनंदी पर एक पुल तैयार हो रहा है। यह पुल नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का जॉइंट वेंचर होगा। इसको ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और नोएडा अथॉरिटी दोनों मिलकर तैयार कर रही है। अथॉरिटी करीब 1020 मीटर क्षेत्र पर काम कर रही है। इसमें 45 मीटर चौड़ी अप्रोच रोड 623 मीटर को कवर किया है।