
Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। दरअसल, मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की पिटाई की खबर चलाने के बाद FIR दर्ज होने के बाद से नाराज है। कश्यप शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा देंगे और इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाएंगे। बता दें कि मनीष कश्यप ने पिछले साल बीजेपी की सदस्यता ली थी।
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बीजेपी छोड़ने की बात कही है और वे जेल जाने की भी बात कर कह रहे है। उन्होंने कहा कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने FIR दर्ज की है।
मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर सारण के दिघवारा की एक खबर चलाई थी। इसमें होली पर हुड़दंग करने और थाने को घेरने के मामले में महिलाओं के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। इसी से संबंधित वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया था।
यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले साल बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं। जब मैं 9 महीने जेल में था तो मेरी मां ने मेरे लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने ही मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा था।
मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट का एक वीडियो साझा किया। यह वीडियो वायरल हो गया, लेकिन बाद में तमिलनाडु पुलिस ने इसे फर्जी करार दिया। इस मामले में उनके खिलाफ बिहार और तमिलनाडु दोनों जगह केस दर्ज हुए। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
Updated on:
28 Mar 2025 12:41 pm
Published on:
28 Mar 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
