31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल बकाया था ‘ससुर’ का, बिजली कंपनी बाइक उठा ले गई ‘जमाई’ की

Mp news: जिन उपभोक्ताओं ने 3 माह से अधिक समय से बिजली बिल जमा नहीं कराए हैं उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Astha Awasthi

Mar 19, 2025

मौसम बदला तो बिजली की मांग 2000 मेगावाट तक घटी, खपत कम होने से राज्य सरकार को लाभ..

मौसम बदला तो बिजली की मांग 2000 मेगावाट तक घटी, खपत कम होने से राज्य सरकार को लाभ..

Mp news: एमपी के नीमच में बिजली कंपनी बकायदारों से सख्ती से वसूली कर रही है। जिन्होंने बिजली बिल जमा नहीं कराए हैं उनके कनेक्शन काटने और जब्ती-कुर्की की कार्रवाई चल रही है। सरवानिया महाराज क्षेत्र में बिजली कर्मचारी कार्रवाई करते हुए ससुर के बजाय उनके जमाई की बाइक कुर्क कर ले गए।

अब ससुर नेताओं को फोन घुमा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। बिजली कंपनी के अधिकारी कह रहे बकाया जमा कराओ और बाइक ले जाओ।

128 सिंचाई मोटर जब्त

सरवानिया महाराज वृत्त के कनिष्ठ यंत्री प्रवीण कुमार सांवलिया ने बताया, जिन उपभोक्ताओं ने 3 माह से अधिक समय से बिजली बिल जमा नहीं कराए हैं उनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को 6 लोगों पर बाइक जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं नीमच संभाग में 128 बकायादारों के यहां से ट्यूबवेल मोटर, स्टार्टर, वायर इत्यादि कुर्क किए थे।

ओमप्रकाश सेन, संभागीय अभियंता नीमच संभाग का कहना है कि कृषि बिजली कनेक्शन के 3 उपभोक्ताओं की बाइक भी तब जब्त की गई थी। कनेक्शन काटने या जब्ती-कुर्की की कार्रवाई में 75 फीसदी उपभोक्ता मौके पर ही राशि जमा करा देते हैं। 25 फीसदी 2-4 दिन बाद बकाया जमा कराते हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस जिले में पूरे गांव के कटेंगे 'बिजली कनेक्शन', होगी कानूनी कार्रवाई

गाड़ी उठा ले गए

भाजपा मंडल पिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष नारायणदास बैरागी ने बताया कि मेरा बिजली बिल 5,772 रुपए का बकाया है। सोमवार को मेरी अनुपस्थिति में बिजली कर्मचारी आए और घर के बाहर खड़ी जमाई की नई बाइक ले गए। जमाई घर आए हुए थे। लौटते समय साथियों के साथ कार से मंदसौर चले गए थे। बाइक घर पर ही खड़ी कर गए थे, मैं नीमच गया था।

Story Loader