1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान ! कचरा फेंका तो 500 रुपए, थूकने पर 250 रुपए का जुर्माना

सावधान ! कचरा फेंका तो 500 रुपए, थूकने पर 250 रुपए का जुर्माना

2 min read
Google source verification
patrika

सावधान ! कचरा फेंका तो 500 रुपए, थूकने पर 250 रुपए का जुर्माना

नीमच। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर लगाम कसने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने तगड़े जुर्माने का प्रावधान किया है।

नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक विश्वास शर्मा ने बताया कि स्पॉट फाइन की नई दरे लागू कर दी गई है। अब यदि घर के बाहर, गली-सड़क पर कचरा फेंका तो 500 रुपए जुर्माना देना होगा। सार्वजनिक स्थलों पर नहाते और कपड़े धोते हुए पकड़े गए तो 300 रुपए जुर्माना लगेगा। सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 250 रुपए जुर्माना देना होगा। खुले में बर्तन मांजने पर 300 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा शादी समारोह में बचा खाना फेंकने पर भी जुर्माना वसूला जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला स्पॉट फाइन करता है। अभी तक स्पॉट फाइन में सौ से 500 रुपए वसूले जाते थे।

स्पॉट फाइन की संशोधित दरें
- 500 रुपए: सड़क, गली में कचरा फेंकना
- 250 रुपए: सार्वजनिक स्थल पर थूकना
- 300 रुपए: खुले में नहाने और कपड़े धोना
- 500 रुपए: खुले में पेशाब करने पर
- 500 रुपए: खुले में शौच करने पर
- 300 रुपए: खुले में बर्तन करने पर
- 1000 रुपए: भारी मात्रा में कचरा फेंकने पर
- 2000 रुपए: कचरे के साथ मलबा फेंकने पर
- 200 रुपए: गीला-सूखा कचरा अलग नहीं करने पर
- 200 रुपए: बगीचे के कचरे को खुले में फेंकने पर
- 500 रुपए: कचरा जलाने पर
- 750 रुपए: पोल्ट्री फार्म का कचरा अलग न करने पर
- 750 रुपए: दुकानों-ठेलों के सामने डस्टबिन नहीं रखने पर
- 500 रुपए: पालतू जानवरों द्वारा गंदगी फैलाने पर

छह माह में 220 पर की जुर्माना कार्रवाई
स्वच्छचता निरीक्षक शर्मा ने बताया कि शहर को स्चच्छता रैकिंग में अपर लाने के लिए नगरपालिका लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते काफी प्वाइंटस पर साफ-सफाई के साथ जुर्माना कार्रवाई भी लगाता की जाती है। जिसमें शासकीय स्थान पर थूकना, कचरा फेंकना, शौच करना शामिल है। अभी तक 220 चालान बनाकर करीब 44 हजार जुर्माना वसूला है। अब नई दरों में व्यवायियों पर गंदगी फैलाने में दस से बीस हजार तक का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।

स्वच्छता के लिए किया जा रहा प्रयास
स्पॉट फाइन के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम मजबूत किया जा रहा है। स्पॉट फाइन का लक्ष्य तय कर रहें हैं, जिससे निगम के एएचओ, दरोगा औ कर्मारी मुस्तैदी से काम करें।
- रियाजुद्दीन कुरैशी, सीएमओ नगरपालिका नीमच