18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री को जावद में करना पड़ता सकता है ऐसे हालात का सामना

सैकड़ों कार्यकर्ता कर सकते हैं कुछ ऐसा कि...

2 min read
Google source verification
Chief minister Letest News

समर्थकों के साथ करेंगे सीएम का स्वागत

नीमच. विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। जहां संगठन स्तर पर आपसी सामंजस्य बैठने को लेकर जोर दिया जा रहा है। वहीं जावद में इसके उलट जनपद पंचायत पति को निलंबित करने का आत्मघाती निर्णय ले लिया गया। 5 अगस्त को मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा लेकर जावद पहुंचने वाले हैं। ऐसे में सैकड़ों अहीर समर्थकों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने के साथ ही विधायक के खिलाफ खुलेकर विरोध प्रदर्शन भी हो सकता है।

अहीर को अब तक नहीं मिला निलंबन पत्र
इसी साल जहां विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में जावद क्षेत्र से जनपद पंचायत अध्यक्ष सुगनादेवी अहीर के पति पूरण अहीर को संगठनात्मक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। 5 अगस्त को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर मुख्यमंत्री जावद क्षेत्र में भी पहुंचेंगे। इस बात की संभावनाएं बन रही हैं कि सीएम के समक्ष अहीर समर्थक शक्ति प्रदर्शन करें। पिछले दिनों जावद विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय नेता पूरण अहीर को वाट्सएप पर एक पत्र वायरल कर संगठनात्मक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया। पत्र किसने जारी किया इसका कहीं कोई जिक्र तक नहीं है। एक सामान्य लेटर पर निलंबन आदेश जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भाजपा खेमे की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई थी। अहीर को निलंबित किए एक सप्ताह का समय होने को है, लेकिन आज दिनांक तक उनके पास इस आशय का पत्र नहीं पहुंचा है। अहीर ने बताया कि मुझे संगठनात्मक गतिविधियों से निलंबित करने का पत्र जारी किया गया, लेकिन मैं संगठन के किसी भी पद पर रहा ही नहीं हूं। ऐसे में किस पद से मुझे निलंबित किया गया यह मेरी भी समझ में नहीं आ रहा है।

समर्थकों के साथ करेंगे सीएम का स्वागत
इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 5 अगस्त को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर जावद क्षेत्र में पहुंचेंगे। नि:संदेश एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पूरण अहीर भी वहां पहुंचेंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी रहेंगे। अपने समर्थकों के साथ अहीर सीएम का आत्मीय स्वागत करेंगे। वैसे भी कई बार सार्वजनिक रूप से विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को लेकर कार्यकर्ताओं का रोष उभर कर सामने आ चुका है। सीएम की मौजूदगी में अहीर समर्थक शक्ति प्रदर्शन करते हैं तो उसे कैसे रोका जाएगा यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकार बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में जावद से पूरण अहीर भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। उनकी दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही थी। ऐसे में उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए आनन फानन में निलंबित करने की कार्रवाई की गई। संगठन स्तर पर कोई भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने को तैयार नहीं है।