22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम थे फिर भी करते थे मारपीट, अब होगी कार्रवाई

खबर का असर

2 min read
Google source verification
children harassment hindi News

छात्रावास के मुख्य गेट पर बच्चों से उठक बैठक कराता कर्मचारी।

नीमच. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का छात्रावास (सीडब्ल्यूएसएन) छात्रावास में पिछले दिनों मासूम मूकबधिर, दृष्टिबाधित और मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ हुई मारपीट मामले की जांच के आदेश कलेक्टर राकेशकुमार श्रीवास्तव ने दिए हैं। प्रकरण की जांच डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहोर करेंगे। इस बीच सोमवार को नगरपालिका की महिला एवं बाल विकास सभापति छाया जायसवाल ने छात्रावास पहुंचकर बच्चों से चर्चा की।

पहले की समझा दिया क्या बोलना है
नपा की महिला एवं बाल विकास सभापति छाया जायसवाल सोमवार सुबह सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास पहुंची। छात्रावास में उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि छात्रावास में बच्चों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित हुई है। मारपीट की घटना को लेकर उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की। एक बच्चे ने कहा कि यदि हमें मारते तो हम यहां क्यों रहते। छात्रावास में मानसिक दिव्यांग, मूकबधिर और दृष्टिबाधिक बच्चे रहते हैं। इनसे इतने सुलझे जवाब की उम्मीद नहीं की जा सकती। जिस तरह से बच्चों ने जवाब दिए इससे स्पष्ट रूप से यही प्रतीत हो रहा है कि वहां मौजूद स्टॉफ ने उन्हें अच्छी टे्रनिंग दी है। कर्मचारियों ने भी बताया कि हम यहां वर्षों से काम कर रहे हैं। किसी प्रकार की गलत गतिविधि हमारी ओर से नहीं की गई है। जायसवाल ने बच्चों को स्पष्ट शब्दों में समझाया कि आज जो भी सही बात है बता दो। बाद में इस प्रकार की घटना फिर हुई और तब किसी ने शिकायत की तो कोई गंभीरता से नहीं लेगा। कर्मचारियों और अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि आगे से इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।

ऐसा लगा बच्चों को सिखाकर लाए हों
मैं सोमवार सुबह पत्रिका की खबर पढ़कर छात्रावास गई थी। वहां बच्चों से चर्चा की। स्पष्ट लग रहा था कि बच्चों को सिखाकर वहां लाया गया है। अब जो बच्चे कहेंगे उस अनुसार की कार्रवाई होगी। मैंने कर्मचारी और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आगे से इस प्रकार कोई घटना सामने नहीं आनी चाहिए।

- छाया जायसवाल, सभापति महिला एवं बाल विकास नपा

जल्द होगी जांच
मैंने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में बच्चों से हुई मारपीट के मामले की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहोर कहा है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से सोमवार को वे छात्रावास नहीं जा सके। जल्द जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे।
- राकेशकुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर