30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

VIDEO….निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक तिवारी व स्टॉफ पर कार्रवाई की मांग

- पीडि़त परिवार बैठा अनिश्चित कालीन धरने पर

Google source verification

नीमच। आयुष्मान कार्ड के उपयोग को लेकर विगत माह 11 मार्च को नीमच के निजी चौधरी नर्सिंग होम में डॉक्टर अभिषेक तिवारी व स्टाफ द्वारा पीड़ित पक्ष महेश जेरिया एवं उनकी पत्नी मंजू जेरिया के साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज की गई थी, जिसके बाद सूचना पर अन्य समाज जन अस्पताल पहुंचे, जहा समाज जनो व नर्सिग स्टाफ के बीच मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वही उक्त मामले में अस्पताल स्टाफ व चिकित्सक अभीशेख तिवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेश जेरिया ओर समाज जनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जबकि उक्त मामले में पीडि़त मंजू जेरिया व महेश जेरिया ने भी अस्पताल स्टाफ और चिकित्सक अभिषेक तिवारी की शिकायत थाने सहित अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में की गई। परंतु उनके खिलाफ अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर आज मंगल वार से पीड़ित पक्ष समाज जनों व परिजनों के साथ एसपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया।

महेश जेरिया ने बताया कि 11 मार्च को चौधरी नर्सिंग होम आयुष्मान कार्ड को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसमें चिकित्सक अभिषेख तिवारी व स्टाफ द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट भी की गई। इसकी शिकायत हमारे द्वारा सिटी थाना,जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक महोदय और मुख्यमंत्री के नीमच आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिए गए। परंतु आज दिनांक तक चिकित्सक अभिषेक तिवारी व स्टाफ के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाने से हम अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं और हमारे पास न्याय पाने के लिए धरने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं बचा इसलिए आजसे हम जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।