
शहर की सडक़ों पर अतिक्रमण का दाग
नीमच। शहर में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए सडक़ों पर हाल ही में पार्किंग लाइन व फुटपाथों पर दुकानदार और ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है। कोरोना काल के बाद में ठेले वालो कीसंख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है। शहर में अब तक लगभग १०० से अधिक ठेले है। जिस सडक़ पर नजर दौड़ाओ ठेले वाले खड़े दिखते है। यहीं नहीं रही सही कसर ऑटो पाट्र्स का सामान में बचेने वाले, मरम्मत करने वाले, कूलर और घास की टाटियां बेचने वाले पूरी कर देते हैं। इन्होंने पार्किंग लाइन के आगे तक रास्ते को घेरकर रखा है। यातायात विभाग और नगर पालिका विभाग द्वारा नियमित कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे अतिक्रमण काफी फलफूल रहा है। स्थिति यह है कि जबकि नपा के पास भारी अमला है, लेकिन वह अधिकतर पोस्टर और बेनर हटाने में ही लगे रहते है। वहीं नपा रोजगार के नाम पर ठेले वालों की दस रुपए की पर्ची काटती है। इस दस रुपए की पीर्च का आड़ में सडक़ों पर कब्जा हो रहा है और वाहनों के चलने तक की जगह नहीं बचती है।
खास बात यह है कि शहर में ट्रेफिक सुधार के नाम पर जिला प्रशासन, नगरपालिका और पुलिस अफसर आए दिन कोई न कोई प्लानिंग करते है। लेकिन कुछ दिनों बाद प्लानिंग फ्लॉप साबित हो जाती है। नतीजा स्कूल की छुट्टी औश्र शाम के वक्त वाहनों का लंबा जाम नजर आने लगता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर मयंक अग्रवाल भी सडक़ों पर अवैध ठेलों, गुमटी वालों को लेकर नाराजगी जता चुके है। लेकिन इसके बाद भी स्थिति में खासा बदलाव नहीं आया है।
सडक़ो पर जाम का यह कारण
ई-रिक्शा और सरवारी वाहन- शहर में चलने वाले ई-रिक्शा और सवारी वाहन यात्रियों को छोडऩे के लिए एक-दूसरे के आगे वाहन खड़ा कर देते है। फव्वारा चौक पर चौराहे के किनारे ही आगे पीछे रिक्शा लगने से कई बार जाम सी स्थिति बनती है, उसके बाद बस का आकर वहां पर एकाएक रूकना भी यातायात को अवरूद्ध करता है।
फुटपाथ और पार्किंग लाइन की कोई परवाह नहीं
शहर के मुख्य सडक़ पर फव्वारा चोक से लायंस पार्क चौराहे तक पुलिस ने पार्किंग लाइन खींच रखी है, उसके बाद भी दुकानदार पार्किंग लाइन तक स्वयं का सामान रख देते है और मजबूरन वाहन मालिक को लाइन के पार वाहन पार्क करना पड़ता है।
सडक़ पर पार्किंग स्थल बने बैरिकेड्स
शहर में ट्रेफिक सुधार के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए है, इसकी आड़ में लोग अपने-अपने वाहन और ठैेले वाले खड़े हो जाते है। जामा मस्जिद के पास फव्वारा चौक तथा घंटाघर बाजार का यही हाल है।
इनका यह कहना है
पूर्व में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया था, इस दोरान सभी का अतिक्रमण हटा दिया गया था, अभी फिर से दुकानदार अतिक्रमण करने लगे है। वहीं मनासा रोड पर भी पूर्व में काफी अतिक्रमण हटाकर पाथवे साफ किया गया था। अब नपा व स्थानीय थाना पुलिस की मदद से फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिससे लोगों को पाथवे पर भी चलने में असुविधा न हो।
- मोहन भर्रावत, प्रभारी यातायात थाना नीमच।
Published on:
29 Jun 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
