1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाजूसागर बांध डूब क्षेत्र में 2 हजार बीघा पर हो रही अवैध खेती

शिकायत उठाने शिकायतकर्ता पर बनाया जा रहा दबाव

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 25, 2023

जाजूसागर बांध डूब क्षेत्र में 2 हजार बीघा पर हो रही अवैध खेती

हर्कियाखाल की इस भूमि पर हो रही अवैध खेती।

सीएम हेल्पलाइन तक पर हुई शिकायत, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई
नीमच. नगरपालिका नीमच क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीताराम जाजूसागर बांध की डूब क्षेत्र की लगभग 2 हजार बीघा शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से खेती किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह है कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई।

अधिकारियों के संरक्षण में हो रही पानी चोरी
ग्राम बरखेड़ा गुर्जर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्रसिंह सिसोदिया ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। यहां तक कि इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पिछले दिनों नीमच नगरपालिका सीएमओ के निर्देश पर की गई कार्रवाई को भी शिकायतकर्ता ने नाममात्र दिखावटी कार्रवाई बताया। इसमें भी सांठगांठ के आरोप चस्पा किए गए। शिकायतकर्ता सिसोदिया ने बताया कि जाजूसागर बांध की करीब 2 हजार बीघा से अधिक की डूब भूमि पर अवैध खेती की जा रही। मैंने अवैध रूप से हो रही खेती नष्ट करते हुए उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। मैंने शिकायत में डूब भूमि की नपती कराते हुए सीमांकन कराने संबंधी भी लिखा था। शिकायत किए काफी लंबा समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके उलट नगरपालिका नीमच के जिम्मेदार अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को संरक्षण दे रखा है। अधिकारियों के संरक्षण में ही जाजूसगर बांध से नियमित रूप से पानी की खुलेआम चोरी कर सिंचाई की जा रही है।
शिकायत उठाने तक बनाया जा रहा दबाव
सिसोदिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर मैंने जो शिकायत की है उसे वापस लेने के लिए मुझे पर नपा अधिकारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले दिनों जाजू सागर बांध क्षेत्र में पानी चोरी पकडऩे की कार्रवाई की गई थी वो भी केवल दिखावा भर है। योजनाबद्ध तरीकेे से कार्रवाई की गई थी। सिसोदिया ने बताया कि मुझे कहा गया है कि यह फसल कट जाने दो। इसी प्रकार मेरे द्वारा वर्ष 2021 तथा 2022 में भी इसी सीएम हेल्पलाइन पर यही शिकायत की थी। तब तत्कालीन सीएमओ ने मुझ पर ही झूठा प्रकरण दर्ज करवा और जेल भिजवाने का दबाव बनाया था। इस दबाव क चलते मैंने शिकायत वापस ले ली थी। सिसोदिया ने बताया कि मेरी जिला प्रशासन तथा नगरपालिका परिषद के जिम्मेदारों सहित नीमच की आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध खेती को अविलंव नष्ट कराया जाए। साथ ही बांध से हो रही पानी की चारी को भी रोका जाए।