16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले हथियार, खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल, VIDEO

खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं, जिसे देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

2 min read
Google source verification
Land Dispute Fight

जमीन विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले हथियार, खूनी संघर्ष में 13 लोग घायल, VIDEO

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जमीन विवाद को लेकर बंजारा समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं, जिसे देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।


बता दें कि दो पक्षों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष की घटना जिले अंतर्गत आने वाले सिटी थाना इलाके के ग्राम सिरखेड़ा की है। जहां सोमवार को बंजारा समाज के दो पक्षों में खेत पर जाने के रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- 10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह


खूनी संघर्ष में 13 घायल, एक की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पक्ष के 8 तो वहीं दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों पक्ष के परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां सभी घायलों को भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों में एक ही हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


मौके पर पहुंचे ASP और TI

घटना की जानकारी लगते ही एएसपी नवल सिंह सिसोदिया और केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इसके बाद वो पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरु की।


एक दिन पहले भी दर्ज हुई थी शिकायत

वहीं, मामले को लेकर एएसपी नवल सिंह सिसोदिया का कहना है कि एक दिन पहले यानी रविवार को भी इस मामले पर एक पक्ष की ओर से केस दर्ज किया था। मामले की पड़ताल चल ही रही थी कि आज फिर रास्ते के विवाद पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।